खुश्बू फ़िज़ा मे बिखरी
चेहरा तुम्हारा पढ़ लूँ
पल भर तो ठहर जाना
नैनों की भाषा क्या है
कुछ गुनगुना सुना-ना
-------------------------
आईना जरा मै देखूँ
क्या मेरी छवि बसी है
इतना कठोर बोलने को
कसमसा रही है …….
------------------------
आँखों मे आँखें डाले
मै मूर्ति बन गया हूँ
पारस पारस सी हे री !
तू जान डाल जा ना
------------------------
खिलता गुलाब तू है
कांटे भी तेरे संग हैं
बिन खौफ मै ‘भ्रमर’ हूँ
खिदमते-इश्क़ पेश आ ना
------------------------------
खुश्बू फ़िज़ा मे बिखरी
मदमस्त है पवन भी
अल्हड नदी यूँ दामन-
को छेड़ती तो न जा
-------------------------
अम्बर कसीदाकारी
अद्भुत नये रंगों से
बदली है खोले घूँघट
कुछ शेर गुनगुनाना
-----------------------
सपने सुहाने दे के
बिन रंगे चित्र ना जा
ले जादुई नजर री !
परियों सी उड़ के ना जा
---------------------------
"मौलिक व अप्रकाशित"
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल 'भ्रमर'५
प्रतापगढ़
वर्तमान -कुल्लू हि . प्र.
09.10.2013
10.15-11.00 P.M.
please be united and contribute for society ....Bhramar5
No comments:
Post a Comment
हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा है कृपया वहां आप अपनी भाषा / हिंदी में लिखें - लिख यहाँ कापी कर लायें धन्यवाद-
आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं