Pages

Saturday, February 19, 2011

..........".कोयला".....

..........".कोयला".....

ऐसे न मै बना  'कोयला'
देख - देख अन्दर धधका था 
कितनी लाशें - "रोटी" खातिर ,
कहीं दबे- कुछ गए -दबाये ,
'आहसे उनके आग जली,
भला यही सब रोका मैंने,
हुआ कोयला,
नहीं तो दुनिया -आग लगी.

सुरेंद्रशुक्लाभ्रमर
१९.२.११

No comments:

Post a Comment

हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा है कृपया वहां आप अपनी भाषा / हिंदी में लिखें - लिख यहाँ कापी कर लायें धन्यवाद-
आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं