निज मन तू पहचाने बन्दे
पूत आत्मा तेरी
निश्छल गंगा से बहने दे
कभी न होए मैली !!
-------------------------
सोना चांदी लाद -लाद तन
मन पर बोझ बढ़ाये
ममता प्यार सत्य अनुशासन
नियम -नीति भूला जाए !!
----------------------------
बही दिखावा गठरी सारी
अहम बड़प्पन सारे
छीन झपट घर महल सजाना
व्यर्थ -काम ना आते !!
------------------------
दान मान मर्यादा -धीरज
संयम दया प्रेम रख -सारे
भूखे को रोटी दे देना
अंधियारे में दीप जला दे
ख़ुशी किसी चेहरे दे देना
मीठे बोल -घोल रस देना !!
----------------------------
सत्कर्मों या दुष्कर्मों का
फल है निश्चित-लेना
गाँठ बाँध मन सोच रे भाई
क्या बबूल से -आम है लेना !!
--------------------------------
अंत में “नंगे” कर नहलाएं
गहने -कपडे -सभी उतारें
गठरी-गुण-धर्मों की बांधें
लूट कोई ना पाए !!
---------------------------
यही चले है संग तुम्हारे
धर्मराज "स्वागत" आते
यही आत्मा आलोकित हो
"अमर" -धरा को स्वर्ग करे !!
-----------------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल "भ्रमर"५
२३.०७.२०११ ७.५१ पूर्वाह्न
No comments:
Post a Comment