दिया तो तुमने जला दिया है- अब "दीवाली" लाना
जियो खिलाडी -एक- पटखनी देकर
भईया जता दिया है
दिया तो तुमने जला दिया है-
अब "दीवाली" लाना
( photo with thanks from other source for a good cause)
खुशियों से भर -माँ का दिल
‘उछल’-‘नाच’ कर आना
लिए हाथ में -वही-"विश्व-कप"
‘सन तिरासी’ हमें यद् है
तुम भी -जोश-जगाना !!!
गले मिलो तुम -'तेज' करो -कुछ
पैना अब 'हथियार'
बड़ा 'तेज' है ‘दुश्मन’ तेरा
देख चुका 'संसार' !!!
यहाँ से "लंका" तक का
सफ़र कठिन था
गजब-जमाया ‘यार’
धोनी धुन दो -सबको लेकर
सचिन करो -कुछ- गुन देकर
आस हमें है -सौ- के सौ की
यही "सुनहरी" अवसर भाई
सोच अभी ले -प्लान अभी कर
नींद न आये तुम्हे अंत तक
डटे रहो मैदान !!!!!
समय नहीं है खेलो जमकर
रोज मान ले -आज "वर्ल्ड -कप"
सहवाग लगा देना तुम -"आग"
कोहली युवी बनो गंभीर
ले मुनाफ -'रैना' जहीर
नेहरा नेह न टूटे भाई
हर को लेकर 'भजन' करो
एकाग्र चित्त -कुछ-जतन करो
मेरी "वाणी" की 'पति' रखना
हमने "माँ" को वचन दिया है
लिए "विश्व-कप फोटो चलो खिंचायें"
यारा-जैसे भी हो सच कर आयें
गाँव -गली-घर-शहर-हहर कर
सब को गले मिलाएं
इसी बहाने
दुनिया जाने
"भारत" अपना
क्या है "सपना-
सच कर आना"
"वंशी" फिर से बजाना
दूध-मलाई-छाछ -दही सब
'गुड'-मीठा आ खाना
"छवि' -"एक"- संग ले ही आना
"माँ" को रोज दिखाना
लिए खड़े हैं "हार" यहाँ हम
आकर जल्दी गले पहन !!!!!!
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रम्र५
प्रतापगढ़ उ.प्र.
अब हम जीत के आयेंगे >>>>>
2 comments:
हमारे ब्लॉग के समर्थन में आने के लिए धन्यवाद सारा सच जी लेकिन हम आप के ब्लॉग पर कैसे पहुंचें नाम लिंक ??
क्यों नहीं मलकीत कौर जी हम अवश्य आयेंगे नमस्कार -पहले तो हमारे ब्लॉग पर पधारी आप बहुत बहुत धन्यवाद आप का -आप को भी जिन्दगी की हर खुशियाँ व् प्रगति मिलें शुभकामनायें
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५ प्रतापगढ़ उ.प्र.
Post a Comment